UP Pension Scheme 2024: वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन, दिव्यांग पेंशन लाभार्थियों का सत्यापन कराया जा रहा है। इस संबंध में समाज कल्याण विभाग ने अपनी ओर से तैयारी शुरू कर दी गयी है। ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन, दिव्यांग पेंशन धारकों का सत्यापन बीडीओ के माध्यम से कराया कराया जा रहा है। जबकि शहरी क्षेत्र में रहने वाले पेंशन धारकों का सत्यापन एसडीएम के माध्यम से कराया कराया जा रहा है।
UP Pension Scheme 2024 :
समाज कल्याण विभाग की ओर से हर छह महीने में वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन, दिव्यांग पेंशन धारकों का सत्यापन कराया जाता है। इस बार भी छह माह पूरे होने पर सत्यापन कराया जा रहा है। वर्तमान में जिले में 78,261 बुजुर्गों द्वारा वृद्धावस्था पेंशन, 56,177 निराश्रित महिला पेंशन, 14,554 दिव्यांग पेंशन का लाभ लिया जा रहा है। समाज कल्याण विभाग इन सभी का सत्यापन करा रहा है। इसके लिए ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत बार पेंशन धारकों की सूची निकाली जा रही है। इस सूची के लिए ग्रामीण क्षेत्र के सत्यापन के लिए ब्लॉक पर बीडीओ एवं शहरी क्षेत्र में सत्यापन के लिए तहसील स्तर पर एसडीएम को उपलब्ध कराया गया है। इसके बाद एसडीएम एवं बीडीओ अपने स्तर से कर्मचारियों को लगाकर घर-घर भेजकर सत्यापन कार्य पूरा कराया जा रहा है। सत्यापन के बाद रिपोर्ट समाज कल्याण विभाग को दी जाएगी, जो पात्र होंगे उन्हें पेंशन मिलती रहेगी, वहीं जो अपात्र होंगें, उनकी पेंशन रोक दी जाएगी। जिला समाज कल्याण अधिकारी रामजन्म ने बताया कि वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन, दिव्यांग पेंशन धारकों का सत्यापन कराया जा रहा है।
अगर आपके परिवार में किसी की पेंशन आ रही है और उसका सत्यापन करने के लिए ब्लॉक से कोई नहीं आया है तो आप अपने ब्लॉक के समाज कल्याण विभाग ऑफिस में जा कर अपनी पेंशन का सत्यापन करा सकते है जिसके लिये आपको आवेदक का आधार कार्ड, बैंक पासबुक लेकर ADO समाज कल्याण विभाग में जमा करने है।